लगातार घटते DTH ग्राहक... गत 3 वर्षों में DTH इंडस्ट्री ने खोए 76 लाख कस्टमर

लगातार घटते DTH ग्राहक... गत 3 वर्षों में DTH इंडस्ट्री ने खोए 76 लाख कस्टमर

जयपुरः जहां एक ओर सोशल मीडिया का चलन बढ़ता जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर लोगों की टीवी देखने में रुचि कम होती जा रही है. ऐसे में लगातार DTH ग्राहक घटते जा रहे है. गत 3 वर्षों में DTH इंडस्ट्री ने 76 लाख ग्राहक खो दिए है. 

मार्च 2021 में 6.96 करोड़ DTH ग्राहक थे. जबकि मार्च 2024 में आंकड़ा घटकर 6.20 करोड़ रह गया. इसका सीधा मतलब है कि बढ़ते ब्रॉड बैंड कनेक्शन और OTT प्लेटफॉर्म वजह बनते जा रहे है. वर्तमान में लोग OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्म से लेकर शो तुलना में अधिक पसंद कर रहे है. 

इतना ही नहीं क्रिकेट के बड़े आयोजनों की फ्री स्ट्रीमिंग ने भी DTH का क्रेज कम किया है.और इसका एक बड़ा प्रभाव पड़ा है. जटिल आर्थिक रेगुलेशन भी इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचा रहा है.