LokSabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी, गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिली जीत

LokSabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी, गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिली जीत

जयपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है. सुबह 8 बजे से काउंटिंग लगातार जारी है. जिसमें अब प्रत्याशियों की किस्मत पर फैसला आना शुरू हो गया है. इसी कड़ी में गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव को हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले कर्नाटक की हासन सीट से प्रज्वल रेवन्ना को हार का सामना करना पड़ा है. उनको कांग्रेस के श्रेयस पटेल ने चुनाव में जीत दर्ज कर हराया है. वहीं हमीरपुर से भाजपा के अनुराग ठाकुर को जीत मिली है. 

इसके अलावा गुजरात के गांधी नगर से अमित शाह ने जीत दर्ज की है. करीब साढ़े पांच लाख वोटों से शाह ने जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस की कैंडिडेट सोनल पटेल को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं राजस्थान के बीकानेर से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनलाल मेघवाल ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के गोविंद राम मेघवाल को हराया है. अजमेर से भाजपा के भागीरथ चौधरी की जीत गए है. उधर  राजसमंद से भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी जीत गई हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी को हरा दिया. उधर जयपुर शहर से भाजपा की मंजू शर्मा जीत गई है ज​बकि उन्होंने प्रतापसिंह खाचरियावास को हरा दिया.करौली-धौलपुर सीट से कांग्रेस के भजनलाल जाटव ने जीत हासिल की है. 

8360 उम्मीदवारों लेकर फैसलाः
543 लोकसभा सीटों पर चुनावी मैदान में उतरे 8360  उम्मीदवारों के भाग्‍य का आज फैसला होगा. इसके साथ ही साफ हो जाएगा कि देश के सिंहासन पर कौन काबिज होगा. कौन विपक्ष में और किसको हार नसीब होती है. इस प्रक्रिया में पार्टी एजेंट और रिटर्निंग ऑफिसर के साथ-साथ माइक्रो ऑब्जर्वर भी मौजूद है. 

सभी लोकसभा सीटों पर मतगणना का काम टेबलों पर हो रहा है. जहां 751 पार्टियों के 8360  उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. लोकसभा चुनाव 2024  में 1333 नेशनल पार्टी से, 532 स्टेट पार्टी से, 2580 गैर मान्यता प्राप्त पार्टी से और 3915 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है. सबसे पहले बैलेट पेपर के जरिए डाले गए वोटों की गणना की गई, उसके बाद ईवीएम के वोटों की गणना की जा रही है. और फिर फाइनल आंकड़े जारी किए जाएंगे. 

बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हुए थे. 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग हुई थी. और 1 जून को अंतिम चरण के मतदान के साथ ही सात चरण के आम चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई. पहले चरण में 19 अप्रैल को 21 राज्यों में 102 सीटों पर वोट डाले गए. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों में 88 सीटों पर वोटिंग हुई. तीसरे चरण में 7 मई को 11 राज्यों में 94 सीटों पर मतदान हुआ. 13 मई को चौथे चरण में 96 सीटों पर 10 राज्यों में वोटिंग हुई. 5वें चरण में 8 राज्यों में 49 सीटों पर 20 मई को वोट डाले गए. छठे चरण में 8 राज्यों में 58 सीटों पर 25 मई को वोटिंग हुई. 7वें चरण में 8 राज्यों में 57 सीटों पर 1 जून को मतदान हुआ था. इसके बाद आज इन संसदीय सीटों पर खड़े प्रत्यशियों को लेकर जनता ने क्या फैसला लिया है. किसकी सरकार बनेगी ये साफ होगा.

Advertisement