डीगः डीग जिले में मजदूरी करने गए 2 व्यक्तियों की मौत हो गई. मजदूर हुकुम सैनी के खेत पर बोरिंग पर लगा पंखा सही करने गए थे. काफी मशक्कत के बाद बोरिंग से दोनों मजदूरों को बाहर निकाला गया. दोनों को चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया.
डीग बरई रोड रेलवे लाइन के पास की ये घटना है. दोनों मृतक धर्म सिंह और बंटी गोदी मोहल्ला डीग के निवासी थे. तहसीलदार नितेश गोयल मौके पर घटना की जानकारी ले रहे है. हादसे को लेकर डॉ. जितेंद्र फौजदार ने जानकारी दी.