जयपुर: उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान में रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और रेल मंत्री को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान को अभूतपूर्व रेल परियोजनाओं की सौगात मिली है. ये परियोजनाएं राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी और जनता को बेहतर रेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने राजस्थान में रेलवे के लिए 9,960 करोड़ का बजट आवंटित गया है. इस ऐतिहासिक रेलवे बजट से राज्य की अर्थव्यवस्था, औद्योगिक विकास और यात्री सुविधाओं को नया आयाम मिलेगा. उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा है कि राजस्थान सरकार इस विकास यात्रा को ओर आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
बेहतर रेल कनेक्टिविटी से प्रदेशवासियों को लाभ मिलेगा. साथ ही देश-विदेश से आने वाले करोड़ों पर्यटकों के लिए भी पर्यटन और तीर्थाटन के नए रास्ते खुलेंगे. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में राजस्थान में रेलवे ने अभूतपूर्व प्रगति की है. इसके लिए समस्त प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का धन्यवाद.