बारां के केलवाड़ा में तेज बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर, तेज बहाव में बही कार, एनीकटों पर एक से दो फीट की चादर

बारां के केलवाड़ा में तेज बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर, तेज बहाव में बही कार, एनीकटों पर एक से दो फीट की चादर

बारां: राजस्थान के बारां जिले में तेज बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है. बारां के केलवाड़ा में बरसाती नाले में कार बह गई. तेज बहाव में बहने के कारण गाड़ी में कार चालक फंस गया. सूचना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. चालक को बाहर निकालने का ग्रामीण और पुलिस प्रयास कर रही है. भंवरगढ़ बांड्या खाल का मामला बताया जा रहा है. खाल से 200 मीटर दूर वेस्ट वेयर पर कार अटक गई.

बारां के केलवाड़ा में बीती रात से हो रही तेज बारिश के चलते क्षेत्र की नदी नाले उफान पर है. पूर्वी भारत को पश्चिमी भारत से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-27 अवरुद्ध हुआ. राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर दो से ढाई फीट की चादर चल रही है. करीब 3 घंटे से राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर दोनों ओर जाम लगा हुआ है. राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर दोनों ओर करीब 3 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई. जाम में दर्जनों बसों समेत सैकड़ों वाहन फंसे हैं. बस में बैठी-बैठी सवारियां परेशान हो रही है.

केलवाड़ा में बारिश के चलते क्षेत्र के दर्जनों गांवों का संपर्क एक-दूसरे से कटा हुआ. स्टेट हाईवे-23 गुना श्योपुर पर 3 से 4 फीट पानी की चादर होने से आवागमन बंद हुआ. क्षेत्र के नदी-नाले, तालाबों, एनीकटों पर एक से दो फीट चादर चल रही है. बारिश के चलते क्षेत्र में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. बारिश के कारण लोग जान जोखिम में डालकर रास्ता पार कर रहे है. अभी भी क्षेत्र में तेज बारिश का दौर बना हुआ है.