Maharashtra Election 2024: देश के सबसे समृद्ध राज्य महाराष्ट्र में कल चुनाव, जनता 288 सीटों के लिए करेगी वोटिंग

Maharashtra Election 2024: देश के सबसे समृद्ध राज्य महाराष्ट्र में कल चुनाव, जनता 288 सीटों के लिए करेगी वोटिंग

मुंबईः देश के सबसे समृद्ध राज्य महाराष्ट्र में कल चुनाव होने है. महाराष्ट्र की जनता 288 सीटों के लिए करेगी वोटिंग करेगी. इस दौरान  भाजपा नेतृत्व वाली महायुति और विपक्षी MVA के बीच कड़ा मुकाबला रहने वाला है. महायुति और MVA ने अपनी जमीन मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की है. 

महाराष्ट्र के कुछ सीटों पर रोमांचक टक्कर देखने मिलेगी. मुंबई की वर्ली से सीट से आदित्य ठाकरे और शिवसेना (शिंदे) के मिलिंद देवड़ा में टक्कर रहेगी. पवार परिवार का गढ़ बारामती में कड़ी टक्कर है. अजित पवार के खिलाफ शरद पवार के भतीजे युगेंद्र पवार मैदान में है. 

जीशान सिद्दीकी को मिल सकती सहानुभूति:
अजित पवार 1991 से लगातार सात बार इस सीट से विधायक हैं. बांद्रा ईस्ट से बाबा सिद्दीकी के पुत्र जीशान सिद्दीकी को सहानुभूति मिल सकती है. नागपुर साउथ वेस्ट से डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस लगातार चौथी बार मैदान में है. ठाणे के कोपरी-पाचपाखाडी एकनाथ शिंदे और केदार दिघे के बीच मुकाबला होगा.