टोंकः फर्जी आधार कार्ड जनरेट करने के मामले में टोंक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. फर्जी आधार कार्ड जनरेट करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. दूनी थाना इलाके के राजमहल निवासी ई-मित्र संचालक नीरज मीणा को पकड़ा है.
आरोपी अन्य राज्यों के फर्जी तरीके आधार बनाने वाले गिरोह के सम्पर्क में था ऐसे में टोंक SP विकास सांगवान ने खुद पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग की. आरोपी के गजेट्स भी पुलिस ने जब्त किए है.
मामले को लेकर UIDAI भी एक्शन मेंः
अब तक आरोपी ई-मित्र संचालक नीरज मीणा कई हजारों फर्जी आधार कार्ड बना चुका है. मामले को लेकर UIDAI भी एक्शन में है. टोंक पुलिस आरोपी की पूरी हिस्ट्री खंगलने में जुटी है. ताकि मामले का पूरा पता लगाया जा सके.