भरतपुर: भरतपुर के पूर्व राजपरिवार की लड़ाई एक बार फिर सामने आई है. राजपरिवार की लड़ाई अब कोर्ट पहुंच गई है. पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के गंभीर आरोपों के बाद पत्नी दिव्या सिंह और बेटे अनिरुद्ध ने प्रेस वार्ता की है.
उन्होंने कहा कि यह मामला पूरी तरह से गलत है. SDM पर दबाव बनाने के लिए सब करवाया जा रहा है. लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि ट्रिब्यूनल कोर्ट में जो भी होगा सही होगा. मारपीट और खाना नहीं देने जैसे मामले बिल्कुल बे-बुनियाद है.
हमने उन्हें किसी से भी मिलने से नहीं रोका है. उनका सोशल मीडिया पेज देखो, वह रोज लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और महल में वे आए ही नहीं है.
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने अपनी पत्नी और बेटे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पत्नी और बेटा उनके साथ मारपीट करते हैं. उन्हें भरपेट खाना नहीं मिलता जिसके चलते घर छोड़ने को मजबूर हुए है.