जयपुर : झालावाड़ के मनोहरथाना में हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई है. इस हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुःख जताया है. उन्होंने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है.
घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें.