राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने किया पलटवार, अशोक गहलोत के बयानों पर साधा निशाना, कहा-हम किसी दबाव में काम नहीं कर रहे

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने किया पलटवार, अशोक गहलोत के बयानों पर साधा निशाना, कहा-हम किसी दबाव में काम नहीं कर रहे

जयपुर: पूर्व विधायक संघ के कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने पलटवार करते हुए अशोक गहलोत के बयानों पर निशाना साधा है.राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि हम किसी दबाव में काम नहीं कर रहे. हमारे ऊपर तो एक ही दबाव है. वो संविधान का है. दबाव को लेकर मैं बताना चाहता हूं. इतिहास में आज पीओके जो है. 

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि  वो लॉर्ड माउंटबेटन के कारण, अक्साई चीन भी दबाव में हुआ. बीते 11साल में एक भी राज्य पर 356 नहीं लगा. 1967 से 1977 के 11सालों में 139 बार 356 लगा. सरकारें उस दौरान बर्खास्त की गई. 1980 से 1984 12 बार 356 का प्रयोग हुआ. संविधान जो चाहता है वही होगा. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि मैं अलग-अलग जाकर देखता हूं. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता है या नहीं.

सबसे विनती है शिक्षा के बारे में जागरूक बने. हर बच्चे को शिक्षा मिले. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि मैं भी पूर्व विधायक हूं. जो मांग रखी है. पेंशन का जिक्र किया.35 हजार से बढ़कर 45हजार करो. बहुत कम बढ़ोतरी मांगी है. शायद राज्य सरकार के बजट का ध्यान रखा. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को ध्यान रखना चाहिए. स्पीकर देवनानी भी एक दिन पूर्व विधायक हो जाएंगे. उन्हें भी ध्यान रखना चाहिए.