बालोतरा में टांके में डूबने से दादा-पोती की हुई मौत, गिड़ा थाना क्षेत्र में मानपुरा खारड़ा की घटना

बालोतरा में टांके में डूबने से दादा-पोती की हुई मौत, गिड़ा थाना क्षेत्र में मानपुरा खारड़ा की घटना

बालोतरा: टांके में डूबने से दादा-पोती की मौत हुई. 5 वर्षीय पोती खेलते-खेलते टांके में  गिर गई. बचाने के लिए दादा भी टांके में कूद गए. डूबने से दादा-पोती दोनों की मौत हुई. दो दिन पहले की घटना बताई जा रही है. कल पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किए. गिड़ा थाना क्षेत्र में मानपुरा खारड़ा की घटना बताई जा रही है.

Advertisement