किर्गिस्तान में फंसे राजस्थानी छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, राज्य सरकार के निर्देश पर सुरक्षा सुनिश्चित

जयपुर: किर्गिस्तान में फंसे राजस्थानी छात्रों के लिए राजस्थान फाउंडेशन ने  हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. राजस्थान फाउंडेशन छात्रों की सुरक्षा और कुशलक्षेम की नियमित निगरानी रख रहा है. 

राज्य सरकार के निर्देश पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के राजस्थान फाउंडेशन आयुक्त एक्शन में है. लगातार विदेश मंत्रालय, भारत सरकार और बिश्केक, किर्गिस्तान में भारतीय दूतावास के साथ संपर्क और समन्वय कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. 

-हेल्पलाइन नंबर: 0141-2229091, 2229111, 09602779277 जारी 
-ईमेल [email protected] पर कर सकते हैं सीधा संपर्क 

बिश्केक में भारतीय दूतावास द्वारा भी राजस्थानियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. सभी को दूतावास के लगातार संपर्क में रहने की सलाह दी गई हैं. बता दें कि किर्गिस्तान के कुछ लोकल लोगों और पाकिस्तानी स्टूडेंट्स के बीच हुए विवाद के बाद से किर्गिस्तान में बीती 13 मई के बाद से हिंसा भड़की हुई है. जिसके चलते पाकिस्तानी स्टूडेंट्स के साथ भारतीयों को भी निशाना बनाया जा रहा है.