पाक ने फिर की नापाक हरकत, गेहूं के खेत में मिला एक किलो हेरोइन का पैकेट

जयपुरः श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में भारत-पाक बॉर्डर के नजदीक 5 करोड़ की हेरोइन मिलने का मामला सामने आया है. जहां देर रात को ग्रामीणों ने पाकिस्तान की ओर से ड्रोन दिखाई देने की सूचना दी थी. हेरोइन बरामदगी में BSF की G ब्रांच के देवीलाल और CID के हनुमान सिंह की अहम भूमिका रही.

संयुक्त सर्च अभियान में गेहूं के खेत में एक किलो हेरोइन का पैकेट मिला. 5 FD चेक पोस्ट के नजदीक पिलर संख्या 333/1S के पास हेरोइन मिली है. आसपास के खेतों में फसलों के बीच और भी हेरोइन के पैकेट मिलने की संभावना है. BSF और CI की टीमें देर रात से सर्च ऑपरेशन में जुटी है.