उदयपुरः जयपुर-अजमेर रोड पर भांकरोटा के समीप हुए अग्निकांड को लेकर पूरा प्रदेश अभी भी सहमा हुआ हैं.करीब एक दर्जन से ज्यादा बेकसूर लोगों की जान लील चुके इस नियम विपरीत कट और यू-टर्न की चर्चाओ के बीच अब पूरे प्रदेश मे ऐसे ही अन्य गंभीर स्थितियों वाले यू-टर्न पर लोगों की नाराजगी सामने आने लगी हैं.उदयपुर-पिंडवाडा हाइवे पर अंबेरी से भीलों का बेदला इलाके के बीच एक ऐसे ही खतरनाक यू-टर्न पर आये दिन हादसें हो रहे हैं.इस यू-टर्न से पूरे दिनभर में हजारों मेडिकल छात्र और अन्य गंभीर बीमारीयों के मरीज गुजरते है.इंडियन रोड काग्रेंस के नियमों के विपरीत बने इस यू-टर्न को खत्म करने के लिए लोग जिम्मेदार एन.एच.ए.आई के अधिकारीयों से गुहार लगा रहे है.
खतरनाक यू-टर्नः
जयपुर मे एल.पी.जी से भरे टैंकर और कटेंनर की भिडंत में दर्जनभर से ज्यादा जिंदगीयों के असमय काल कलवित हो जाने के घटनाक्रम के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी फिलहाल भी शीतनिद्रा में हैं.जयपुर ही नही प्रदेश के अन्य इलाको में भी राष्ट्रीय राजमार्गो पर कई ऐसे ही खतरनाक यू-टर्न हैं जो आये दिन लोगों की जान लेने पर उतारु हैं.उदयपुर से पिंडवाडा जाने वाले हाइवे पर अंबेरी से भीलों का बेदला गांव के बीच एक ऐसा ही खतरनाक यू-टर्न हैं.इस यू-टर्न पर दिनभर में हजारों भारी वाहन रोंग साइड आकर अपने गन्तंब्य तक पहुँचते हैं.इस खतरनाक मुडाव से दिनभऱ में निजी स्कूल के हजारों स्कूली औऱ पेसिफिक मेडिकल काँलेज के मेडिकल छात्र भी गुजरते है.ऐसा नही हैं कि इस यू-टर्न की जानलेवा परेशानीयों से स्थानीय लोगों और यहाँ से गुजरने वाले वाहन चालको ने जिम्मेदार एन.एच.ए.आई के अधिकारीयों को अवगत नही कराया हो लेकिन इस यू-टर्न से कुछ किलोमीटर दूर स्थित दो टोल प्लाजाओं से टोल वसूलने के अलावा आम लोगों की समस्याओं में शायद इन जिम्मेदारों को ज्यादा रस नही आता. हालांकि इस पूरे मसले पर कोई भी जिम्मेदार कुछ भी बोलने से साफ बचते नजर आए.
बहरहाल जयपुर में हुये हादसे के बाद हाइकोर्ट नें स्व संज्ञान लेते हुए सरकार से जबाव तलब किया हैं लेकिन क्या, प्रदेश के अन्य इलाकों में भी सरकार और जिम्मेदार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को ऐसी ही अनहोनी दुर्घटनांए जगायेंगी,जब कई घरों के चिराग बुझ चुके होगें.