चित्तौड़गढ़ः उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ चित्तौड़गढ़ दौरे पर है. मातृकुंडिया में जाट महासभा का आयोजन किया गया. जहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में भारतीय कृषि अनुसंधान पुरानी संस्था है. पहली बार देश में किसी किसान को भारत का सबसे बड़ा अलंकार दिया गया.
किसान को कृषि में सहकारिता विभाग का लाभ लेना चाहिए. किसान को खेती करनी चाहिए. किसान को दूध का काम करना चाहिए. लेकिन किसान यही तक सीमित नहीं रहे आगे भी काम करें. घर की महिलाओं को आगे लाना होगा. "जय जवान जय किसान जय विज्ञान जय अनुसन्धान" का नारा प्रधानमंत्री ने दिया है.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का चित्तौड़गढ़ दौरा
— First India News (@1stIndiaNews) February 9, 2025
मातृकुंडिया में जाट महासभा का आयोजन, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का संबोधन, कहा-'देश में भारतीय कृषि...#Chittorgarh #RajasthanWithFirstIndia @VPIndia pic.twitter.com/rM9hveOxCW