त्योहारी सीजन में वाहनों की जबरदस्त डिमांड, डीलरों के पास बढ़ी पूछताछ, बिक सकती 45 लाख गाड़ियां

त्योहारी सीजन में वाहनों की जबरदस्त डिमांड, डीलरों के पास बढ़ी पूछताछ, बिक सकती 45 लाख गाड़ियां

नई दिल्लीः त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही बाजारों में रौनक दिख रही है कपड़े, खाने-पीने का सामान से लेकर गाड़ियों की डिमांड़ बढ़ी है. लोगों की अपनी मनपसंद गाड़ियों को लेकर डीलरों के पास पूछताछ बढ़ी है. तो वहीं कंपनियों द्वारा ग्राहकों को आकर्षित करने और स्टॉक खत्म करने लिए तरह तरह की छूट दी जा रही है.  

ऐसे में बाजारों में बढ़ती डिमांड को देखते हुए त्योहारी सीजन में 45 लाख गाड़ियां बिक सकती है. 2023 के त्योहारी सीजन में कुल 37.93 लाख वाहन बिके थे. जो पिछले साल की तुलना में भी अधिक होगी. खास बात ये है कि स्टॉक के साथ वेटिंग पीरियड भी नहीं होने से गाड़ियां बिकेंगी. यानि इस बार ग्राहकों को भी अपनी बुक कराई गाड़ी के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. 

ऑटोमोबाइल कंपनियां भी ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दे रही है. कोई कंपनी अपनी गाड़ी की खरीद पर बोनस दे रही है तो कोई डिस्काउंट जैसे ऑफर से ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा नकद छूट और एक्सचेंज ऑफर दिए जा रहे है.