IND vs ENG: रोमांचक मुकाबले में भारत की जीत, इंग्लैंड को 6 रन से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर

IND vs ENG: रोमांचक मुकाबले में भारत की जीत, इंग्लैंड को 6 रन से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर

नई दिल्लीः ओवल टेस्ट में भारत ने जीत दर्ज की है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 6 रन से जीत को अपने नाम किया. इसके साथ ही टीम ने सीरीज 2-2 पर खत्म की. सीरीज का एक मैच ड्रॉ रहा था. 374 रनों के टारगेट की पीछा करने उतरी इंग्लैंड के हाथ से देखते ही देखते अंत में जीत फिसल गई. इंडिया ने 6 रनों से मैच जीत लिया और तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज ड्रॉ हो गई. सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए. 

मुकाबले में भारत ने इंग्लिश टीम को जीत के लिए 374 रनों का टारगेट दिया. भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 396 रन का बड़ा स्कोर सेट किया था. जहां भारत की ओर से जयस्वाल ने सैकड़ा फोड़ा. खिलाड़ी ने 164 बॉल में 118 रन लगाए. वहीं इसके बाद जड़ेजा, आकाश दीप और सुंदर ने अर्धशतक लगाए.

जिसका पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही. और मैच में पकड़ बना ली. मजबूत स्थिति में टीम के लिए रूट और ब्रूक ने शतक लगाए. रूट ने 105 और ब्रूक ने 111 रन बनाए. यहां से टीम के लिए जीत की उम्मीद बढ़ गई. मैच के चौथे दिन टीम को जीत के लिए 36 रनों की आवश्यकता थी जबकि इंडिया को 4 विकेट की और इसी फासले में टीम इंडिया ने बाजी मारी. और मैच को जीत लिया.  

भारतीय टीम ने जहां अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए, वहीं इंग्लैंड की पहली इनिंग्स 247 रन पर सिमटी. यानी मेजबान इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 23 रनों की मामूली बढ़त मिली. इसके बााद भारत ने इंग्लिश टीम को जीत के लिए 374 रनों का टारगेट दिया. जिसका पीछा करने उतरी इंग्लैंड के हाथ निराशा लगी. सिराज ने दूसरी पारी में 5 और प्रसिद्ध ने दूसरी पारी में 4 विकेट झटके