ईरान में आर्थिक उबाल, करेंसी क्रैश से हाहाकार...जनआक्रोश भड़का

ईरान में आर्थिक उबाल, करेंसी क्रैश से हाहाकार...जनआक्रोश भड़का

नई दिल्ली : ईरान में आर्थिक उबाल है. करेंसी क्रैश से हाहाकार मची हुई है. करेंसी गिरावट पर ईरान में जनआक्रोश भड़का है. ईरान में गिरती करेंसी के खिलाफ लगभग दो हफ्ते से  विरोध प्रदर्शन हो रहे है. खराब आर्थिक हालात और बढ़ती महंगाई के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया है.

ईरान के तबरीज शहर में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच भारी झड़प हुई. प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में अब तक 45 लोगों की मौत हो गई है. हालात बेकाबू होते देख ईरानी सरकार ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा  बंद कर दी है. उधर आर्थिक उथल-पुथल से जूझते ईरान को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की धमकी मिली है. 

घरेलू संकट के बीच ट्रंप की चेतावनी से ईरान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी लोगों का समर्थन करते हुए कहा कि  अगर उनकी आवाज दबाने की कोशिश की गई तो हम छोड़ेंगे नहीं. मैंने उन्हें बता दिया है कि अगर वे लोगों को मारना शुरू करते हैं,जैसा वे दंगों के दौरान करते हैं. तो हम उन पर बहुत बड़ी कार्रवाई करेंगे.