नई दिल्ली: ISRO एक बार फिर इतिहास रचने की तैयारी में है. ISRO आज SSLV D3 रॉकेट लॉन्च करेगा. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से सुबह 9:19 बजे इसकी लॉन्चिंग होगी.
इसके साथ EOS-08 मिशन के तौर पर नया अर्थ ऑब्जरवेशन सेटेलाइट लॉन्च किया जाएगा. जोकि आपदाओं के बारे में अलर्ट देगा. दोनों सैटेलाइट्स धरती से 475 किलोमीटर की ऊंचाई के गोलाकार ऑर्बिट में चक्कर लगाएंगे.
प्रक्षेपण से पहले वैज्ञानिकों ने तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन-पूजन किया. यह उपग्रह आपदा निगरानी, पर्यावरण निगरानी करेगा.
फिर इतिहास रचने की तैयारी में ISRO
— First India News (@1stIndiaNews) August 16, 2024
ISRO आज लॉन्च करेगा SSLV D3 रॉकेट, श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से सुबह 9:19 बजे लॉन्चिंग...#FirstIndiaNews #ISRO @isro pic.twitter.com/oFeEDhdKaO