जैसलमेर : जैसलमेर के भणियाणा में बाइक व बोलेरा कैंपर के बीच जोरदार भिड़त हुआ है. इस हादसे में मौके पर 3 की मौत हो गई है. भणियाणा के पास सरदार सिंह ढाणी के पास की यह घटना है.
सूचना पर 108 एम्बुलेंस भणियाणा पुलिस के ASI मौके पर पहुंचे हैं. बाइक पर सवार खनोड़ा बालोतरा निवासी भाऊ नाथ, भंवरी देवी, पिंकी की दर्दनाक मौत हो गई है. टक्कर इतनी भीषण थी तीनों शव क्षत-विक्षत हो गए हैं.
वहीं मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है. मृतक अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे.