मेलबर्न में जसप्रीत बुमराह का दोहरा शतक पूरा, ट्रेविस हेड को आउट कर रचा इतिहास, ये उपलब्धि की हासिल

मेलबर्न में जसप्रीत बुमराह का दोहरा शतक पूरा, ट्रेविस हेड को आउट कर रचा इतिहास, ये उपलब्धि की हासिल

नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मेलबर्न में दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिया. और ट्रेविस हेड को आउट कर उन्होंने इतिहास रच दिया है. उन्होंने मेलबर्न टेस्ट में अपने टेस्ट करियर के 200 विकेट पूरे कर लिए है. खिलाड़ी ने इस खास उपलब्धि के साथ ही अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया है. 

जसप्रीत बुमराह ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में घातक गेंदबाजी से ये उपलब्धि अपने नाम की है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 8484 गेंद में 200 विकेट पूरे कर लिए. इसके साथ ही वो सबसे कम गेंदों में 200 विकेट पूरे करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए है. वहीं इस फेहरिस्त में शीर्ष पर नाम पाकिस्तान के वकार यूनिस का है. उन्होंने 7725 बॉल में 200 विकेट लिए है. वहीं दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन दूसरे स्थान पर है. 7848 बॉल में 200 विकेट लिए है. कगिसो रबाडा तीसरे स्थान पर है. 8153 बॉल में 200 विकेट खिलाड़ी ने हासिल किए है. जबकि अब चौथे नंबर पर नाम बुमराह का जुड़ गया है. बुमराह ने 8484 बॉल में 200 विकेट लिए है. 

मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया मैच की दूसरी पारी खेल रहा है. जहां कंगारू टीम 9 विकेट के नुकसान पर 228 के स्कोर पर खड़ा है. टीम की ओर से लाबुशेन  ने टीम के लिए सर्वाधिक स्कोर बनाया है. खिलाड़ी ने 70 रन बनाए है. पैट कमिंस ने 41 रन का योगदान दिया है. वहीं लायन 41 के स्कोर पर फिलहाल क्रिज पर मौजूद है. जवाब में भारत की ओर से बुमराह ने 4 और सिराज ने 3 सफलता अपने नाम की.