जयपुर: जेईई मेन 2024 सेशन 1 पेपर 2 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. कुल 74,002 उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2024 के B.Arch और B.Planning परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 55,493 परीक्षा में शामिल हुए थे. ये सभी अब जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं. पेपर 2 बी.आर्क और बी.प्लानिंग की प्रवेश परीक्षा 24 फरवरी को हुई थी.
JEE Main-2024 Paper 2 Result घोषित
— First India News (@1stIndiaNews) March 7, 2024
जेईई मेन 2024 सेशन 1 पेपर 2 का रिजल्ट घोषित, कैंडिडेट जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे कर सकते हैं चेक...#JEEMains2024 #Result #JEEMain #FirstIndiaNews pic.twitter.com/nUh9tA8G1y