Jodhpur News: मिल्कमैन कॉलोनी चौराहे पर टूटा विद्युत तार, 5 लोगों के झुलसे, एक की हालत गंभीर

Jodhpur News: मिल्कमैन कॉलोनी चौराहे पर टूटा विद्युत तार,  5 लोगों के झुलसे, एक की हालत गंभीर

जोधपुर: मिल्कमैन कॉलोनी के बाहर 11केवी की लाइन टूट गया. स्पार्किंग होने के साथ अचानक टूटे 11KV लाइन के तार ने पांच लोगों को चपेट में ले लिया. सोलंकी भोजनालय में काम करने वाले पांच स्टाफ करंट से झुलस गए हैं.

भरत, महेंद्र, चंद्र कुमार, प्रकाश और बदन करंट की चपेट में आया है. झुलसे चारों लोगों को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चारों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. 

प्रकाश की हालत गंभीर होने पर श्री राम अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के साथ शास्त्री नगर पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची है. थाना अधिकारी जुल्फिकार अली के नेतृत्व में लगातार पूरी टीम मौके पर सक्रिय है.

जानकारी मिलने के साथ डिस्कॉम की टीम मौके पर पहुंची है. बिजली व्यवस्था को ठीक करने के साथ घटना के कारणों की पड़ताल चल रही है. क्षेत्रीय पार्षद घनश्याम भाटी भी मौके पर पहुंचे हैं.