ज्योति मल्होत्रा की हिसार कोर्ट में पेशी, अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

ज्योति मल्होत्रा की हिसार कोर्ट में पेशी, अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

नई दिल्ली : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हिसार कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हिसार कोर्ट में ज्योति मल्होत्रा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई. जिसके बाद ज्योदी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

आपको बता दें कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​को कथित तौर पर संवेदनशील जानकारी साझा करने और एक पाकिस्तानी नागरिक के साथ लगातार संपर्क में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार की रहने वाली है. "ट्रैवल विद जो" नाम से ट्रैवल व्लॉग चैनल चलाने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में हिसार पुलिस ने गिरफ्तार किया है.