कोटा: दीवाली से पूर्व कोटा में पुलिस ने ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत अपराधियों की धर पकड़ की. शहर और ग्रामीण पुलिस ने जिले भर में दबिशें दी और करीब 191 अपराधियों को गिरफ्तार किया. कोटा शहर पुलिस ने करीब 72 स्थान पर दबिशें देकर 144 अपराधियों को गिरफ्तार किया तो वहीं कोटा ग्रामीण पुलिस ने भी कैथून, सांगोद और सुकेत क्षेत्र से 47 अपराधियों को गिरफ्तार किया.
कोटा शहर और ग्रामीण पुलिस की दर्जनों टीमों ने एक साथ कार्रवाई को अंजाम दिया, जिससे अपराधियों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पिस्टल, देसी कट्टा, कारतूस और धारदार हथियार बरामद किए.
वहीं पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध भी कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब बनाने वाले कारखाने पर भी दबिश देकर 2000 लीटर वाश नष्ट करवाई. कच्ची शराब को जप्त किया और शराब माफिया को गिरफ्तार किया. कोटा शहर पुलिस ने करीब 230 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन बस स्टैंड सहित शहरभर में ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत कार्रवाई की.