सवाई माधोपुरः बिहार के जमुई निवासी टहनी माझी के खाते में अचानक भारी धन वर्षा हो गई. फोन-पे से खाते का बैलेंस किया चेक तो मजदूर के होश उड़ गए. नंबर इतने कि आखिर हर कोई आंकलन नहीं कर सकता है. दरअसल गंगापुर सिटी में बन रहे जिला अस्पताल भवन में टहनी माझी मजदूरी का कार्य कर रहा है. थोड़े दिन पहले ही गंगापुर में आकर मजदूरी का कार्य शुरू किया.
पूर्व में मुंबई में मजदूरी का करता था और मुंबई में ही एक निजी बैंक में खाता खुलवाया था. दैनिक खर्चे के लिए जब फोन-पे से खाते का बैलेंस किया चेक तो मजदूर के होश उड़ गए. मजदूर टहनी माझी के खाते में कुबेर का खजाना था. मजदूर टहनी मांझी ने माना कि गलती से रुपए आ गए और बैंक वापस अपने आप ले लेगा.
लेकिन कुछ दिन तक इंतजार करने के बाद भी भारी धन राशि खाते में बरकरार रही. ऐसे में श्रमिक टहनी माझी ने बैंक को सूचना दी तो बैंक ने आनन-फानन में मजदूर टहनी का खाता सीज किया. बैंक प्रबंधन पता लगा रहा कि आखिर एक मजदूर के खाते में कैसे भारी धनराशि का ट्रांजेक्शन हुआ