जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों में हुआ झगड़ा, बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली

जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों में हुआ झगड़ा, बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली

भरतपुर : जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों में झगड़ा हुआ है. बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी.  गोली लगने से छोटे भाई की मौत हो गई है. लखनपुर थाना इलाके के गांव पिंगोरा की घटना है. 

घटना की सूचना पर लखनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. घटना के बाद आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. गोली मारने वाला आरोपी रिटायर्ड हेड कांस्टेबल विजेंद्र शर्मा है. सूचना पर लखनपुर थाना पुलिस ने की मौके पर जांच पड़ताल की है. 

 

RBM चिकित्सालय में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम होगा. आरोपी विजेंद्र के भागते समय जमीन पर गिरने से पैर में चोट आई है. आरोपी का जिला अस्पताल भरतपुर में इलाज चल रहा है. मृतक के छोटे भाई राजेंद्र उर्फ रज्जो ने लखनपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है. नदबई थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह मामले की जांच कर रहे हैं.