जयपुरः जयपुर विकास प्राधिकरण में बड़े स्तर पर तबादले हुए है. सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंताओं को इधर से उधर किया गया है. फर्स्ट इंडिया ने 28 अगस्त को प्रमुखता से खबर प्रसारित की थी. खबर में बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि JDA में कई सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता लंबे समय से एक स्थान पर जमे हुए है.
5 से 9 साल के लंबे समय से जमे हुए हैं, कहीं कभी तबादला भी हुआ तो भी उसी स्थान पर लौटकर आ गए. ऐसे में फर्स्ट इंडिया के खुलासे के बाद JDA एक्शन में आया. JDA ने 41 कनिष्ठ अभियंताओं और 35 सहायक अभियंताओं का तबादला किया है. लंबे समय से जमे स्थान से दूसरे स्थान पर तबादला किया गया है.
#Jaipur: फर्स्ट इंडिया की खबर का बड़ा असर
— First India News (@1stIndiaNews) August 31, 2024
जयपुर विकास प्राधिकरण में बड़े स्तर पर हुए तबादले, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंताओं को किया इधर से उधर...#RajasthanWithFirstIndia @jdajaipur @RajGovOfficial @shrivastavajai2 pic.twitter.com/uIIEgZfvQc