राजस्थान के मसाला व्यापारियों और किसानों का महासंगम कल से, 10-11 फरवरी को राजस्थान एसोसिएशन ऑफ स्पाइसेज की ओर से होगा आयोजन

जोधपुर: राजस्थान के मसाला व्यापारियों और किसानों का महासंगम कोटा में 10 और 11 फरवरी को आयोजित होगा. राजस्थान एसोसिएशन ऑफ स्पाइसेज की ओर से आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय आयोजन में प्रदेशभर के किसान और मसाला व्यवसायी शिरकत करेंगे. 

जोधपुर से बडी संख्या में किसान और व्यापारी शामिल होंगे. मंडी टैक्स हटाने के अलावा संभाग मुख्यालयों पर मसाला मार्केट विकसित करने पर मंथन होगा. निर्यात की व्यवस्थाओं को सुदृढ करने के अलावा केन्द्र और राज्य सरकार से विभिन्न मांगे की जाएगी. राजस्थान में देश के सबसे अधिक मसाला उत्पादन होने के कारण किसानों और व्यापारियों को रोजगार मिलता रहा है. 

1 साल पहले एक मंच पर प्रदेश भर के मसाला व्यवसायी आए थे. राजस्थान एसोसिएशन का स्पाइसेज का गठन किया गया था. जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों में मसालें की खेती होती रहती है. जीरे से लेकर सौंप और मथानिया की मशहूर खेती ने जोधपुर को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का सेंटर बनाया हुआ है.