जयपुरः महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी. कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का ये त्यौहार मनाया जाता है. जो कि 26 फरवरी को सुबह 11:08 बजे शुरू चतुर्दशी तिथि होगी. 27 फरवरी को सुबह 8:54 बजे समापन होगा. ऐसे में महाशिवरात्रि के शुभ मुहूर्त की बात की जाए तो 27 फरवरी को रात 12:27 से रात 11:06 तक निशिता काल पूजा का मुहूर्त है. शाम 6:43 से रात 9:47 तक रात्रि प्रथम प्रहर पूजा का मुहूर्त है. रात 9:47 से 12:51 तक रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा का मुहूर्त है.
वहीं रात 12:51 से अलसुबह 3:55 तक तृतीय प्रहर पूजा का मुहूर्त है. अलसुबह 3:55 बजे से 06:59 तक चतुर्थ प्रहर पूजा का मुहूर्त है. सुबह 6:59 से 8:54 तक शिवरात्रि पारण मुहूर्त है.
#Jaipur: 26 फरवरी को मनाई जाएगी महाशिवरात्रि
— First India News (@1stIndiaNews) February 4, 2025
महाशिवरात्रि के शुभ मुहूर्त, 27 फरवरी को रात 12:27 से रात 11:06 तक निशिता काल पूजा का मुहूर्त...#RajasthanWithFirstIndia #Mahashivratri2025 @TriptiGautamFin pic.twitter.com/b70f3JA1sc