जयपुर : भाजपा मुख्यालय में मंत्री दरबार शुरू होगा. मंत्री कार्यकर्ताओं और आमजन के अभाव अभियोग सुनेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने व्यवस्था दी है. अजमेर एवं बीकानेर संभाग की बैठक में ये महत्वपूर्ण घोषणा की.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि दिसंबर से हर सप्ताह कार्यकर्ताओं की सुनवाई होगी. भाजपा मुख्यालय में सप्ताह में 3 दिन मंत्री अभाव अभियोग सुनेंगे. सोमवार, मंगलवार और बुधवार को दो-दो मंत्री सुनवाई करेंगे.
कार्यकर्ताओं की समस्याएं और सुझाव सुनेंगे. कार्यकर्ताओं की सुनवाई से पार्टी संरचना मजबूत होगी, और ग्राउंड लेवल कार्यकर्ताओं को सीधा प्लेटफॉर्म मिलेगा, यह व्यवस्था कार्यकर्ताओं के लिए बूस्टर का काम करेगी.