नई दिल्लीः हाल ही में महाकुंभ के आयोजन के दौरान बाबाओं से लेकर संत और वहां व्यापार करने आए लोग सुर्खियों में रहे. फिर वो चाहे कोई अपनी कहानी को लेकर या आंखों के चलते. जिसमें एक नाम मोनालिसा का भी शामिल है महाकुंभ में माला-मनके बेचते महेश्वर की मोनालिसा वायरल हुई थी. जिन्हें पहली बार देखकर हर कोई दंग रह गया. और वहीं मोनालिसा अब पड़े पर्दे पर धूम मचाने को तैयार है.
खूबसूरत आंखों से सुर्खियों में आई मोनालिसा बड़े पर्दे पर दिखेगी. 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में मोनालिसा मेन लीड में नजर आएगी. फिल्म की जल्द ही फरवरी से मणिपुर,दिल्ली और लंदन में शूटिंग होगी. मोनालिसा मेन लीड में आर्मी मैन की बेटी का किरदार निभाएगी. मणिपुर हिंसा के बीच लव स्टोरी,बेटी के स्ट्रगल को फिल्माया जाएगा.
अक्टूबर में हो सकती है रिलीजः
करीब 20 करोड़ बजट वाली फिल्म अक्टूबर में रिलीज हो सकती है. फिल्म डायरेक्टर और राइटर सनोज मिश्रा ने जानकारी साझा की. मार्च अंत या फिर अप्रैल में मोनालिसा के पार्ट की शूटिंग शुरू हो जाएगी. मिश्रा ने कहा कि फिलहाल टीम मोनालिसा को बेसिक चीजें सिखाएगी. यह एक चैलेंजिंग काम होगा, जिसे हम लोगों ने एक्सेप्ट किया है.