जयपुर: राजस्थान में मानसून की मेहरबानी है. कोटा, बूंदी, टोंक-निवाई और सवाई माधोपुर भारी बारिश का कहर जारी है. कोटा, टोंक में SDRF के साथ सेना ने भी मोर्चा संभाला है. कोटा ओपन विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई.
मौसम विभाग ने कोटा, बूंदी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि बारां, झालावाड़, टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर, नागौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, ट्रेनें भी प्रभावित हुई. सड़कों की खराब हालत ने राजधानी जयपुर की स्थिति खराब की. जुलाई की बरसात में हादसों के बाद भी नगर-निगम ने सबक नहीं लिया.
मरुधरा में मानसून मेहरबान है. लगातार भारी बारिश के कारण कई इलाकों में हालात बिगड़ गए. SDRF के साथ सेना ने भी मोर्चा संभाल रखा है. परिसंचरण तंत्र दक्षिण पश्चिमी यूपी और पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना है. मानसून ट्रफ लाइन भी राज्य से होकर गुजर रही. ऐेसे में अगले तीन दिन कई इलाकों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया.
दक्षिण और दक्षिण-पश्चिमी भागों में भारी, अतिभारी बारिश का दौर 25-26 अगस्त को जारी रहेगा. जोधपुर, बीकानेर संभाग में आने वाले 4-5 दिन तक भारी या मध्यम बारिश होगी. दौसा के सिकराय क्षेत्र में झमाझम बारिश से तलाई, एनिकट, बांधों में पानी भर गया. मोरोली बांध में जलभराव हो गया. जगह-जगह पानी भराव व आगमन स्थलों पर पानी जमा हुआ , लेकिन जल भराव स्थलों पर लोगों को सावधानी रखनी होगी.