जयपुर: नवरात्र पर सोना चांदी के भाव आसमान पर पहुंच गए है. नवरात्रि में सोना चांदी के भाव इतिहास के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचे है. 10 ग्राम सोना 1 लाख 15 हजार और चांदी 1 किलो 1 लाख 34 हजार हुई. एक साल में सोना 39 हजार और चांदी 47 हजार रुपए महंगी हो गई है.
अंतरराष्ट्रीय कारणों और युद्ध की स्थिति ने दामों को ऊंचाई पर पहुंचाया है. मध्यवर्गीय परिवार छोटे गहनों और सिक्कों की खरीद तक सीमित हुए है. निवेशक और अमीर वर्ग बड़ी संख्या में खरीदारी कर रहे हैं. दीपावली से पहले दामों में गिरावट की संभावना बाजार में चर्चा में रही है.