जयपुर: एक बार फिर देश के लोगों का दिल नरेंद्र मोदी ने जीता ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिगो एयरलाइन संकट के बीच अन्य एयरलाइंस द्वारा मनमानी किराया बढ़ोतरी पर संज्ञान लेते हुए तत्काल हस्तक्षेप किया. संकट के चलते कई एयरलाइंस ने किराए में 2 से 15 गुना तक की बढ़ोतरी की थी, जिससे कुछ मार्गों पर 8000 के टिकट की कीमत एक लाख रुपए तक पहुंच गई थी.
ऐसे में नरेंद्र मोदी ने लोगों का दर्द महसूस किया. प्रधानमंत्री के निर्देशों के बाद हवाई किराए पर 'कैप' लगा. नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने यात्रियों के शोषण को रोकने के लिए अस्थायी किराया सीमा (Temporary Fare Cap) लागू कर दी. 500 किलोमीटर तक की दूरी पर अधिकतम किराया ₹7,500 तय किया गया. 500 किमी से 1,000 किमी तक की दूरी पर अधिकतम किराया सीमा ₹12,000 निर्धारित की गई.
एक बार फिर देश के लोगों का दिल जीता नरेंद्र मोदी ने !
— First India News (@1stIndiaNews) December 7, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिगो एयरलाइन संकट के बीच अन्य, एयरलाइंस द्वारा मनमानी किराया बढ़ोतरी पर संज्ञान लेते...#FirstIndiaNews #PMModi @narendramodi @PMOIndia @MoCA_GoI pic.twitter.com/nNoaTSez3j
ये नए नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं और स्थिति सामान्य होने तक जारी रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के हस्तक्षेप के बाद मंत्रालय एयर फेयर पर रीयल-टाइम मॉनिटरिंग जारी रखेगा, ताकि कोई भी एयरलाइन अवसरवादी प्राइसिंग न कर सके. साथ ही मंत्रालय ने इंडिगो को रद्द उड़ानों के सभी लंबित रिफंड का भुगतान रविवार शाम 8 बजे तक पूरा करने के भी निर्देश दिए. अब सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक लोग प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर रहे है.