नई दिल्ली : पद्म पुरस्कार 2026 का ऐलान हो गया है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 131 पद्म पुरस्कारों का ऐलान हुआ है. दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र समेत 5 हस्तियों को पद्म विभूषण सम्मान मिलेगा.
शिबु सोरेन, अलका याग्निक समेत 13 हस्तियों को पद्म भूषण मिलेगा. इस साल 113 लोगों को पद्मश्री सम्मान से नवाजा जाएगा. राजस्थान के गफरुद्दीन मेवाती, तगाराम भील को पद्मश्री मिलेगा.
पद्म पुरस्कार 2026 का ऐलान
-गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 131 पद्म पुरस्कारों का ऐलान
-दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र समेत 5 हस्तियों को पद्म विभूषण सम्मान
-शिबु सोरेन, अलका याग्निक समेत 13 हस्तियों को पद्म भूषण
-इस साल 113 लोगों को नवाजा जाएगा पद्मश्री सम्मान से
-राजस्थान के गफरुद्दीन मेवाती, तगाराम भील को मिलेगा पद्मश्री