नई दिल्लीः पाक की आतंकवाद के साथ नापाक साठगांठ है. भारत की चोट के बाद सहमा पाकिस्तान, अब आतंकी ठिकानों को बसाने में जुटा है. ISI की फंडिंग से लश्कर का मुरिदके वाला आतंकी अड्डा फिर खड़ा हो रहा है. लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय मरकज़-ए-तैयबा को दोबारा बनाया जा रहा है. मरकज़-ए-तैयबा की मरम्मत की तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आए है.
वीडियो फुटेज में साफ रूप से देखा गया कि परिसर की बाउंड्री वॉल और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर पर रंग-रोगन तथा मरम्मत का काम जारी है. मरकज़-ए-तैयबा में चल रही गतिविधियां साफ संकेत देती है कि आतंकी ढांचे को मजबूत करने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं.