जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बांसवाड़ा में करीब 80 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. इसमें जल संसाधन विभाग की 14 परियोजनाएं भी शामिल हैं. किस परियोजना का होगा लोकार्पण और किसका होगा शिलान्यास.
प्रधानमंत्री मोदी बांसवाड़ा में जल संसाधन विभाग की 20 हजार करोड़ रुपए से की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इसमें भी रामजल सेतु लिंक परियोजना के तहत दूसरे चरण के पांच पैकेज का शिलान्यास के साथ ही ईसरदा बांध के पहले चरण का लोकार्पण भी करेंगे. बड़ी बात यह है कि 14 परियोजनाओं से राजस्थान के लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. सबसे बड़ी राहत रामजल सेतु के पांच पैकेज के शिलान्यास, जिसका लाभ आगामी पांच साल में मिल सकेगा.
जल संसाधन विभाग की इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
राजसमंद बांध के जल प्रवाह में बढ़ोतरी के कार्य, लागत 121.26 करोड़ रुपए
सोम कमला अंबा भीखा भाई सागवाड़ा फीडर परियोजना, लागत 115.63 करोड़ रुपए
बागोलिया बांध फीडर निर्माण कार्य, चित्तौड़गढ़ लागत 189.29 करोड़ रुपए
बीसलपुर बांध परियोजना-इंटेक पंप हाउस निर्माण, लागत 165.25 करोड़ रुपए
रामजल सेतु लिंक परियोजना में ईसरदा से रामगढ़ बांध तक फीडर निर्माण, लागत 2200 करोड़ रुपए
रामजल सेतु लिंक परियोजना में ईसरदा से खुरा चैनपुरा से बंध बरेठा तक फीडर निर्माण, लागत 3240 करोड़ रुपए
रामजल सेतु लिंक परियोजना में खुरा चैनपुरा से जयसमंद फीडर निर्माण, लागत 6492 करोड़ रुपए
रामजल सेतु लिंक परियोजना में मोर सागर कृत्रिम रिर्जव वायर का निर्माण और मोर सागर रिर्जव वायर तक फीडर निर्माण, लागत 4705 करोड़ रुपए
रामजल सेतु लिंक परियोजना में बाह्मणी बैराज का निर्माण, लागत 1140 करोड़ रुपए
-जल संसाधन विभाग की इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
-ईसरदा बांध का पहला चरण, व्यय राशि 921.21 करोड़ रुपए
-धौलपुर लिफ्ट परियोजना, व्यय राशि 727.01 करोड़ रुपए
-फीडर एवं प्रेशराइज्ड इरिगेशन नेटवर्क ऑफ तकली प्रोजेक्ट, व्यय राशि 283.72 करोड़ रुपए
-सिरोही जिले में बत्तीसा नाला, व्यय राशि 231.84 करोड़ रुपए
-बीकानेर में आईजीएमएन में आरडी 507 पर एस्केप जलाशय का विकास, व्यय राशि 201.43 करोड़ रुपए
ईसरदा बांध का पहला चरण पूरा हो चुका है और जलदाय विभाग अगले साल इससे सवाई माधोपुर और दौसा के 1200 से अधिक गांवों में पेयजल आपूर्ति शुरू कर देगा. इसी प्रकार धौलपुर लिफ्ट परियोजना से रबी के दौरान किसानों को पानी देने की शुरूआत की जा सकती है. सिरोही जिले के बत्तीसा नाला से हजारों लोगों को फायदा होगा. देखने वाली बात यह रहेगी कि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है, सरकार के स्तर पर मानिटरिंग के साथ ही टाइम तय होगा तो आमजन को जल्द से जल्द लाभ मिल सकेगा.