VIDEO: कोटा से किडनैप हुई छात्रा के मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, कहा- छात्रा और उसका साथी जाना चाहते थे विदेश

कोटा: कोटा में कोचिंग छात्रा अपहरण केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. सिटी एसपी अमृता दुहन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि अब तक के अनुसंधान में पुलिस को अपहरण की यह कहानी पूरी झूठी साबित हो रही है. 

एसपी अमृता दुहन ने कहा है कि पुलिस और परिजनों को इस बात का रिलीफ है कि छात्रा और उसका साथी बिल्कुल सकुशल है. एसपी ने यह भी कहा कि छात्रा और उसका साथी विदेश जाना चाहते थे इसीलिए परिजनों से 30 लाख रुपए की डिमांड की गई और यह कहानी रची गई. बंधक बनाकर एक कमरे में रखे गए छात्रा के फोटो भी इंदौर में छात्रा के एक अन्य दोस्त के रूम के किचन में खींचे गए थे और फिर छात्रा के पिता को भेजे गए और 30 लाख रुपए की डिमांड की गई थी. 

सिटी एसपी अमृता दुहन के मुताबिक छात्रा के दूसरे दोस्त से इंदौर में हुई पूछताछ में यह सारी बात क्लियर हुई है.  सिटी एसपी ने कहा है कि छात्रा और उसका दोस्त जहां भी है जैसे भी है तुरंत पुलिस से संपर्क करें , पुलिस दोनों की मदद करेगी.