ट्रक में मिले अज्ञात शव का पुलिस ने किया पर्दाफाश, बीमा क्लेम के लालच में आरोपी मजदूर को जिन्दा जलाया

चूरू: राष्ट्रीय राजमार्ग 52 सादुलपुर चूरू पर एक पखवाड़े से भी अधिक समय पहले एक ट्रक में मिले अज्ञात शव का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. साथ ही पुलिस ने मामले में जिंदा जलाकर हत्या करने के आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. 

प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी राजेश कुमार ने पुलिस को बताया कि ऑनलाइन जुआ सट्टा खेलकर लाखों की संपत्ति के कर्ज में डूब जाने के कारण देनदारों द्वारा आए दिन पैसे मांगने के चलते उसने अपने पड़ोस में हुई ऐसी घटना से प्रेरित होकर इस घटना को अंजाम दिया. 

गिरफ्तार शातिर आरोपी राजेश ने आगे बताया कि वह बीमा क्लेम लेने के चक्कर में दिनेश की जगह खुद को ट्रक में जलाकर अपने आप को मरा हुआ दिखाना चाह रहा था जिससे उसे बीमा कंपनी से क्लेम मिल जाए. बता दें की यह खुलासा SP जय यादव के निर्देशन में सादुलपुर पुलिस ने किया है.

Advertisement