नीमकाथानाः निजी स्कूल में अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी. गिनती नहीं सुनाने पर मासूम को बेरहमी से पीटा गया. तीसरी कक्षा की मासूम छात्रा के साथ शिक्षक ने डंडे से मारपीट की. मासूम छात्रा के दोनों हाथ फ्रैक्चर हुए है. परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
घाटा-चीपलाटा के निजी स्कूल श्री मौकाजी शिक्षण संस्थान का मामला है. स्कूल प्रबंधन और आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है.