जयपुर : बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने चौरासी सहित राजस्थान की सभी सात सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के खेमे में मायूसी छाई हुई है. जिस तरीके से आपस में लड़ रहे हैं उस आधार पर उनकी खीज बताती है.
उपचुनाव में जनमानस बीजेपी के साथ है. राजस्थान के लोग बहुत राष्ट्रवादी हैं. वो बीजेपी के अलावा किसी को देखना नहीं चाहते. देवली उनियारा हिंसा पर प्रभारी अग्रवाल बोले कि प्रशासन आचार संहिता में चुनाव आयोग के नियंत्रण में रहता है.
जो कुछ हुआ है वो चुनाव के दौरान हुआ है. आचार संहिता के बाद हम इस घटना का मूल्यांकन करेंगे. हम अभी चुनाव आयोग के किसी काम में हस्तक्षेप नहीं करेंगे. सदस्यता अभियान में पिछड़ने पर राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि चुनाव के चलते टारगेट पूरा नहीं कर पाए.
बहुत सारे नेता और कार्यकर्ता हरियाणा और उपचुनाव में व्यस्त थे. सदस्यता हमारी बहुत अच्छी हुई है. अगले 15 दिन में अच्छी सदस्यता होगी.
#Jaipur: बीजेपी प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल का बयान
— First India News (@1stIndiaNews) November 15, 2024
कहा-'हम रामगढ़, सलूंबर, दौसा जीतेंगे यह सामान्य खबर है', राधामोहन दास ने चौरासी सहित सभी सात सीटों पर भाजपा.... #RajasthanWithFirstIndia @AgrawalRMD @BJP4Rajasthan @yogesh2727sh1 pic.twitter.com/apK1u91Nsw