जयपुर: भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल जयपुर पहुंचे हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर वह मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने मंत्रिमंडल और भाजपा संगठन में बदलाव को लेकर सत्ता और संगठन में बदलाव को स्वाभाविक प्रक्रिया बताया.
उन्होंने कहा कि पुराने पेड़ और सूखे पेड़ गिरेंगे, नए पत्ते उभरेंगे. नई टीम बनेगी नए कार्यकर्ता आएंगे. पुराने और नए लोगों का संगम होगा. मंत्रिमंडल में अभी सभी लोग अनुभवी है. मंत्रिमंडल की भी सीमा है.
नए जिलों और संभागों को खत्म करने को लेकर राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि ये फैसला सोच-समझकर लिया गया है. मुख्यमंत्री को पता था कि राजस्थान के वित्तीय हालत क्या है. पूर्ववर्ती सरकार में बेवजह नए जिले बनाए गए थे. जहां विरोध हो रहा वो पूर्व मुख्यमंत्री के बनाए गए जिलों के खत्म होने से नाराज हैं.
भाजपा में किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है. उप मुख्यमंत्री का जिला खत्म करने पर राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश के होते हैं. कांग्रेस उन्हें सिर्फ जिले तक ही सीमित रखना चाहती है.
#Jaipur: भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल पहुंचे जयपुर
— First India News (@1stIndiaNews) December 31, 2024
जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब हुए राधामोहन दास, मंत्रिमंडल और भाजपा संगठन में बदलाव को लेकर.... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @AgrawalRMD @BJP4Rajasthan @TonkZiya pic.twitter.com/CN86bxsoAT