नई दिल्ली : राहुल गांधी जल्द राम मंदिर जाएंगे. कांग्रेस सांसद तनुज पूनिया ने दावा किया है. राहुल गांधी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि जब तक पूर्ण मंदिर नहीं बन जाता.
साथ ही शंकराचार्यों ने भी यह दावा किया था. जब शिखर और ध्वज की पूजा नहीं हो जाती. अब जब यह सारा काम पूरा हो चुका है तो जल्द ही राहुल गांधी राम मंदिर जाएंगे, क्योंकि वो तो पहले ही स्पष्ट था अधूरे मंदिर में कोई पूजा नहीं करने जाता.
राहुल गांधी जाएंगे जल्द राम मंदिर
-कांग्रेस सांसद तनुज पूनिया ने किया दावा
-राहुल गांधी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था
-जब तक पूर्ण मंदिर नहीं बन जाता
-साथ ही शंकराचार्यों ने भी यह दावा किया था
-जब शिखर और ध्वज की पूजा नहीं हो जाती
-अब जब यह सारा काम पूरा हो चुका
-तो जल्द ही राहुल गांधी जाएंगे राममंदिर
-क्योंकि वो तो पहले ही स्पष्ट था अधूरे मंदिर में कोई पूजा नहीं करने जाता