राजस्थान में हो रही बारिश से किसान को नफा और नुकसान दोनों, खरीफ के खेतों में सूखाने के लिए रखी फसल हो रही खराब

राजस्थान में हो रही बारिश से किसान को नफा और नुकसान दोनों, खरीफ के खेतों में सूखाने के लिए रखी फसल हो रही खराब

जयपुर: राजस्थान में खेती किसानी से जुड़ी बड़ी खबर मिल रही है. राजस्थान में हो रही बारिश से किसान को नफा और नुकसान दोनों है. खरीफ के खेतों में सूखाने के लिए रखी फसल खराब हो रही है. ग्वार की कटाई जारी, ग्वार काला पड़ेगा और गुणवत्ता खराब होगी. 

खेतों में सूखने के लिए रखा पशु चारे की गुणवत्ता खराब होगी. शेखावाटी और अलवर में प्याज की रुपाई पर असर दिखाई देगा. सूखी जमीन गिली हो सकती है, इसके चलते प्याज रुपाई लेट होगी. 

उधर, बारिश से रबी की फसलों के लिए जमीन में नमी बढ़ेगी. खेत तैयार करके बैठे किसान को रबी बुवाई में बारिश से मदद होगी. किसान को जमीन में मनी के बाद पलाव की जरूरत नहीं पड़ेगी. राजस्थान की बारिश सरसों और चने के लिए वरदान साबित होगी.

प्रदेश में खेती किसानी से जुड़ी बड़ी खबर: 
-प्रदेश में हो रही बारिश से किसान को नफा और नुकसान दोनों
-खरीफ के खेतों में सूखाने के लिए रखी फसल हो रही खराब
-ग्वार की कटाई जारी, ग्वार काला पड़ेगा और गुणवत्ता खराब होगी
-खेतों में सूखने के लिए रखा पशु चारे की गुणवत्ता होगी खराब
-शेखावाटी और अलवर में प्याज की रुपाई पर दिखाई देगा असर
-सूखी जमीन हो सकती गिली, इसके चलते लेट होगी प्याज रुपाई 
-उधर, बारिश से रबी की फसलों के लिए जमीन में बढ़ेगी नमी
-खेत तैयार करके बैठे किसान को रबी बुवाई में होगी बारिश से मदद
-किसान को जमीन में मनी के बाद पलाव की जरूरत नहीं पड़ेगी 
-प्रदेश की बारिश सरसों और चने के लिए वरदान साबित