जयपुर: राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया. सत्र के अंतिम दिन सदन में दो महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए गए. ये राजस्थान भूजल प्रबंधन प्राधिकरण विधेयक, 2024 और राजस्थान भू-राजस्व (संशोधन एवं विधिमान्यकरण) विधेयक, 2025 हैं. ये दोनों बिल विपक्षी दल के बहिष्कार के बीच पारित हुए. इसके अलावा सदन ने जीएसटी दरों में संशोधन के लिए केंद्र सरकार के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किया. देवनानी ने बताया कि इस सत्र में कुल 06 बैठकें हुई है. 10 सितम्बर तक चतुर्थ सत्र की कार्यवाही 18 घण्टे 40 मिनट तक चली.
स्पीकर वासुदेव देवनानी ने बताया कि सोलहवीं विधान सभा के प्रथम तीन सत्रों के 91.5 प्रतिशत प्रश्नों के जवाब राजस्थान विधान सभा को प्राप्त हो गए है. उन्होंने बताया कि प्रथम सत्र में 2098 में से 2073 प्रश्नों के उत्तर विधानसभा को प्राप्त हो गए है.
राजस्थान विधिविरुद्ध धर्म-संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025’, ‘राजस्थान भू-जल (संरक्षण एवं प्रबंध) प्राधिकरण विधेयक 2024,राजस्थान आयुर्विज्ञान संस्थान जयपुर विधेयक 2025,मत्स्य-क्षेत्र (संशोधन) विधेयक 2025, भू राजस्व संशोधन बिल समेत प्रमुख बिल सामने आए. मानसून सत्र में विपक्ष अधिकांश समय वेल में रहा..धरना भी दिया और प्रदर्शन भी किए. आखिरी दिन में सदन का लगभग विपक्ष ने बहिष्कार ही किया.इसे लेकर स्पीकर देवनानी ने कड़ी आप्ति भी जताई. खासतौर से अंतिम दो दिन कैमरे के संदर्भ में हुए कांग्रेस विरोध को लेक. विधानसभा हंगामेदार रही..पक्ष और विपक्ष आमने सामने रहे.