जयपुर: राजस्थान के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. माउंट आबू का तापमान जमाव बिंदु से नीचे आ गया है. ओस की बूंदें हुई बर्फ में तब्दील हो गई है. कारों की छत एवं मैदानी इलाकों में ओस की बूंदें जम गई है.
आज शहर का तापमान माइनस में रहने का अनुमान है. दिसंबर माह में आज कड़ाके की सर्दी पड़ी है. सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया जा रहा है. माउंट आबू का मौसम आज बेहद सर्द नजर आ रहा है.माउंट आबू में मौसम विभाग की भविष्यवाणी का असर दिखा है.
आज रहा शहर का न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री पहुंच गया है. माउंट आबू में दिसंबर माह की पहली सर्दी है. इससे बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं, कड़ाके की सर्दी के बीच गर्म कपड़ों में लोग लिपटे नजर आ रहे हैं. वहीं स्कूली बच्चों के लिए सर्दी परेशानी बन रही है.
डीडवाना में वाहनों पर जमी बर्फ की चादर:
वहीं बात डीडवाना की करें तो जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी है. घरों के बाहर खड़ी कारों और वाहनों पर बर्फ की चादर जम गई है. छोटे बर्तनों में रखा पानी भी कड़ाके की सर्दी में जम गया है. कड़ाके की सर्दी से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. हालांकि बीते दो दिनों से शीतलहर का प्रकोप क्षेत्र में जारी है. आज पारा लुढ़ककर 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.