राजस्थान के बांधों में जुलाई के दौरान टूटे सभी रिकॉर्ड, बीसलपुर सहित 100 बांधों में टूटे पुराने सभी रिकॉर्ड

राजस्थान के बांधों में जुलाई के दौरान टूटे सभी रिकॉर्ड, बीसलपुर सहित 100 बांधों में टूटे पुराने सभी रिकॉर्ड

जयपुर: राजस्थान में जुलाई की झमाझम ने बांधों के झोली भर दी. पहली बार ऐसा हुआ है कि जुलाई के दौरान 225 बांध लबालब हुए और बांधों में जमकर पानी की आवक हुई है. जुलाई ने कई रिकार्ड अपने नाम किए हैं और अगस्त में भी इसी तरह की बारिश की आस लगाई जा रही है ताकि 500 से अधिक बांध लबालब हो सकें. मानसून का यह जुलाई कैसा रहा.

प्रदेश में जुलाई की बारिश के कई जगह बाढ़ के हालात कर दिए. उधर, बड़े बांधों के गेट खोलकर पानी की निकासी भी की गई. यह पहला मौका था कि जब जुलाई के दौरान बड़े बांधों के गेट खोले गए. बीसलपुर बांध ने भी जुलाई में तीन से चार नए रिकॉर्ड अपने नाम किए. बीसलपुर में भी जुलाई के दौरान 21 साल में पहली बार गेट खोलकर बनास में पानी की निकासी शुरू की गई, जो अब तक जारी है. कहा जा सकता है कि जुलाई की मेहर ने प्रदेशभर में बांधों को तरबतर कर दिया है. अभी तो डेढ़ से दो माह की बारिश बाकी है और इंद्रदेव की मेहर भी लगातार बनी हुई है. 

प्रदेश के बांधों में 1 से 31 जुलाई के बीच आया पानी 
(कुल भराव क्षमता का पानी प्रतिशत में)

संभाग---------------------31 जुलाई (2024)-------------31 जुलाई (2025)
जयपुर--------------------25.84--------------77.76
भरतपुर-------------------24.84-------------53.82
जोधपुर--------------------7.89------------53.24
कोटा-----------------------64.53-----------90.94
बांसवाड़ा------------------40.36-----------78.46
उदयपुर--------------------24.84----------50.70

-कोटा संभाग के बांधों में जुलाई की सबसे अधिक बारिश दर्ज 
-कोटा संभाग के बांधों में अब तक हुई बारिश का आंकड़ा
-छबड़ा के बेथली बांध में 984 एमएम बारिश 
-किशनगंज की भंवरगढ़ कालोनी में 1366 एमएम बारिश 
-बारां के गोपालपुरा बांध में 1430 एमएम बारिश 
-छबड़ा के शेरगढ़ बांध में 1102 एमएम बारिश 
-बारां के उम्मेद सागर बांध में 1541 एमएम बारिश 
-झालावाड़ के भीमसागर बांध में 1047 एमएम बारिश 
-झालावाड़ के छापी बांध में 978 एमएम बारिश 
-झालावाड़ के परवन बांध में 817 एमएम बारिश 
-झालावाड़ के रायपुर बांध में 914 एमएम बारिश 
-झालावाड़ के राजगढ़ बांध में 555 एमएम बारिश 
-बूंदी के बरधा बांध में 733 एमएम बारिश 
-रावतभाटा के जवाहर सागर बांध में 1064 एमएम बारिश 
-कोटा के सावन बांधों बांध में 525 एमएम बारिश

प्रदेश में बांधों की स्थिति की बात की जाए तो इस जुलाई में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश हुई और इसके चलते जुलाई में बांधों में कुल भराव क्षमता के पानी का भी रिकॉर्ड बना है. पिछली 31 जुलाई जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का मात्र 7.89 प्रतिशत पानी था, जो इस 31 जुलाई 53.24 प्रतिशत दर्ज किया गया है. जयपुर संभाग की बात करें तो पिछली जुलाई 25.84 प्रतिशत पानी था, जो इस 31 जुलाई तक 77.76 प्रतिशत दर्ज किया गया है. सभी संभागों में कमोबेश यही स्थिति है. उधर, जल संसाधन विभाग का दावा है कि इस मानसून 550 से अधिक बांधों में जमकर पानी की आवक होगी. उधर, जिन बांधों से पानी की निकासी की जा रही है, वह पानी रोकने की रणनीति पर भी काम किया जा रहा है.