इस मानसून में राजस्थान में लबालब बांधों की संख्या 300 के पार, पिछले सप्ताह भर के दौरान करीब 30 बांध हुए लबालब

इस मानसून में राजस्थान में लबालब बांधों की संख्या 300 के पार, पिछले सप्ताह भर के दौरान करीब 30 बांध हुए लबालब

जयपुर : इस मानसून में राजस्थान में लबालब बांधों की संख्या 300 के पार हो गई है. राजस्थान में लबालब हुए बांधों की संख्या 303 पर पहुंच गई है. पिछले सप्ताह भर के दौरान करीब 30 बांध लबालब हुए हैं. प्रदेश के 253 बांध अब तक आंशिक भरे हुए हैं. प्रदेश में खाली पड़े बांधों की संख्या 137 है.

वहीं बात करें बीसलपुर बांध की तो बांध के 6 गेट खोलकर डाउनस्ट्रीम में पानी निकाला जा रहा है. बांध से डाउनस्ट्रीम में 36 हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है. गेट नंबर 7, 8, 9, 10, 11 और 12 खोलकर जल निकासी जारी है. सभी 6 गेट को 1-1 मीटर की ऊंचाई पर खोलकर जल निकासी की जा रही है. बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई 3.90 मीटर है.