राजस्थान बांधों की भराव क्षमता तोड़ रही पुराने रिकॉर्ड, इस मानसून में अब तक 390 बांध हो चुके लबालब

राजस्थान बांधों की भराव क्षमता तोड़ रही पुराने रिकॉर्ड, इस मानसून में अब तक 390 बांध हो चुके लबालब

जयपुर : राजस्थान के बांधों की भराव क्षमता पुराने रिकॉर्ड तोड़ रही है. बांधों में कुल भराव क्षमता का 85.70 प्रतिशत पानी आ गया है. इस मानसून प्रदेश में अब तक 390 बांध लबालब हो चुके है. पिछले 24 घंटे के दौरान 35.72 प्रतिशत पानी की आवक हुई है. पिछले साल 2 सितंबर तक था कुल भराव क्षमता का 74.11 प्रतिशत पानी था.

जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 82.76 प्रतिशत पानी, भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 58.38 प्रतिशत पानी, जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 74.15 प्रतिशत पानी, कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 95.41 प्रतिशत पानी, बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 95.38 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 64.84 प्रतिशत पानी आ गया है.

बीसलपुर बांध से डाउन स्ट्रीम में पानी की निकासी जारी:
वहीं बीसलपुर बांध की बात करें तो बांध से डाउन स्ट्रीम में पानी की निकासी जारी है. बांध से डाउन स्ट्रीम में 30 हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है. बांध के गेट नंबर 8,9,10,11,12 और 13 को खोलकर पानी निकाला जा रहा है. 24 घंटे पहले 6 गेट खोलकर 72 हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा था. बांध से पिछली 24 जुलाई ले लगातार डाउन स्ट्रीम में पानी निकाला जा रहा है.